इस तारीख को पता चलेगा कि जियो मुफ्त रहेगा या Paid

Leave a Comment

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने ट्राई के फ्री ऑफर को जारी रखने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। ये याचिका दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण यानि TDSAT के समक्ष दायर की गई है। इस याचिका की सुनवाई 6 जनवरी को होगी। एयरटेल का आरोप है कि ट्राई, जियो के नियम उल्लंघन को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। जियो की फ्री सर्विसेस के चलते कॉल्स की संख्या काफी बढ़ गई है। जिसके चलते एयरटेल के नेटवर्क पर भी असर पड़ रहा है।
साथ ही एयरटेल ने यह भी कहा है कि फ्री सर्विस को चालू रखना ट्राई के निर्देशों, टैरिफ ऑर्डर और नियमन का खुला उल्लंघन है। आपको बता दें कि ट्राई ने जियो की फ्री सर्विसेस को 90 दिन बाद भी जारी रखने की अनुमति दे दी है। एयरटेल की याचिका पर ट्राई ने 10 दिन का समय मांगा है। TDSAT ने ट्राई को अगली सुनवाई में अपना निर्णय लेकर आने को कहा है। ऐसे में जियो फ्री ऑफर पर 6 जनवरी को ही निर्णय लिया जाएगा।

रिलयांस जियो ने 5 सितंबर को वेलकम ऑफर की घोषणा की थी। जिसके बाद इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दी गई थी। कंपनी ने इसके लिए दूसरा प्लान यानि हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया था।
Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment